cropped Shani Bhagwan Photo Download 2

शनि कुंभ राशि में होने जा रहे हैं मार्गी, इन राशियों को रहना होगा सावधान

AT SVG latest 1

4 nov 2023

Collage Maker 17 Jan 2023 04.17 PM

ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय प्रिय देवता के रूप में जाना जाता है और कर्म कारक ग्रह माने जाते हैं. 

Money 500 note

शनि देव की टेढ़ी नजर अगर किसी इंसान पर पड़ जाए तो उसका जीवन दुखों से भर सकता है, लेकिन शनि किसी पर मेहरबान हो जाएं तो निर्धन को भी धनवान बना सकते हैं.

WhatsApp Image 2022 10 09 at 8.03.36 PM 2

शनि देव 4 नवंबर यानी आज कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. दरअसल, कुंभ शनि की ही राशि है. 

gettyimages 520919388 612x612 1

शनि के मार्गी होने का प्रभाव सभी जातकों पर पड़ेगा. शनि की सीधी चाल का प्रभाव कुछ राशियों पर सकारात्मक पड़ेगा और कुछ राशियों पर नकारात्मक भी पड़ेगा. 

God Shani Dev Images Free Download Whatsapp DP Shani Wallpaper

तो आइए जानते हैं कि शनि के मार्गी होने से किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है. 

taurus sixteen nine

शनि वृषभ राशि के दसवें भाग में मार्गी होंगे. शनि की इस सीधी चाल से वृषभ वालों को व्यापार में अशुभ परिणाम प्राप्त होंगे. सेहत का ख्याल रखना होगा. कार्यक्षेत्र में काम का बोझ ज्यादा बढ़ सकता है. आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

वृषभ

gettyimages 73014146 612x612 1

वृषभ वालों को कार्य के दौरान धैर्य रखना होगा. धन कमाने वालों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. 

cancer 0 sixteen nine

कर्क राशि वालों की कुंडली में शनि आठवें स्थान पर मार्गी होंगे. बड़े मामलों में सोच-समझकर ही फैसला लें. लड़ाई-झगड़े या कोर्ट-कचहरी के मामलों में संभलकर रहने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य पर भी थोड़ा ध्यान देना होगा.

कर्क

leo sixteen nine

सिंह राशि वालों की कुंडली में शनि सातवें स्थान पर मार्गी होंगे. शनि का यह गोचर सीधा दांपत्य जीवन को प्रभावित कर सकता है. घर में अशांति के संकेत हो सकते हैं. आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. 

सिंह