30 साल बाद शनि-मंगल का समसप्तक योग, 28 जुलाई से बढ़ेगी इन 3 राशियों की मुश्किल

25 July 2025

PC: AI Generated

वैदिक ज्योतिष के अनुसार 28 जुलाई को मंगल अपने शत्रु बुध की कन्या राशि में प्रवेश करेगा. जबकि शनि मीन राशि में बैठा हुआ है.

PC: AI Generated

ऐसे में शनि और मंगल दोनों एक दूसरे से 180 डिग्री एंगल पर ठीक आमने-सामने आ जाएंगे. दोनों ग्रहों की ये स्थिति समसप्तक योग का निर्माण करेगी.

PC: AI Generated

ज्योतिषविदों की मानें तो शनि और मंगल का समसप्तक योग बनने से कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ सकती है.

PC: AI Generated

विशेष रूप से मेष, मिथुन और कर्क राशि वालों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

PC: AI Generated

मेष राशि पर पहले से ही शनि की साढ़ेसाती चल रही है. मंगल छठे भाव में और शनि बारहवें भाव में है.  इससे फिजूल खर्चों का सामना भी करना पड़ सकता है. शनि और मंगल के मंत्रों का जाप करते रहिए.

मेष राशि

PC: AI Generated

इस समय आपकी राशि में शुक्र और गुरु हैं, पर शनि की वक्री चाल से स्थिति बिगड़ सकती है. नौकरी छूटने का खतरा बन सकता है, इसलिए इस समय नौकरी न बदलें.

मिथुन राशि

PC: AI Generated

आपकी राशि में सूर्य बैठा हुआ है और 17 अगस्त के बाद केतु भी दूसरे भाव में आ जाएगा.

कर्क राशि

PC: AI Generated

मंगल तीसरे भाव में, राहु अष्टम भाव में और शनि भाग्य स्थान पर रहेंगे. कुल मिलाकर 5 ग्रहों की टकराव वाली स्थिति बनेगी. धन हानि कुटुंब में तनाव और मानसिक उलझन हो सकती है.

PC: AI Generated