शनि-मंगल ने बनाया षडाष्टक राजयोग, इन 3 राशि वालों को हो सकता है बंपर लाभ

23 Nov 2024

AajTak.In

इस वक्त शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं. ऐसे में शनि मंगल के साथ मिलकर षडाष्टक राजयोग का निर्माण कर रहे हैं.

इस समय मंगल कर्क और शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं. जब दोनों ग्रह एक-दूसरे से छठे व 8वें भाव में रहते हैं तो षडाष्टक योग बनता है.

मेष- धनधान्य में वृद्धि के योग बन रहे हैं. आय के नए स्त्रोत बनेंगे. व्यापार में आप कोई नई योजना बना सकते हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

शनि-मंगल का षडाष्टक योग वैवाहिक जीवन में खुशियां लाएगा. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. पत्नी-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका के बीच चल रही अनबन दूर होगी.

Getty Images

तुला- आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है. खर्चों में कमी आएगी. कर्जों का भार कम होगा. निवेश करने वालों को आगे चलकर खूब लाभ मिलेगा.

साथ ही, लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं. परिवार में चल रही कोई समस्या समाप्त हो सकती है. माता-पिता के सहयोग से कार्य सधेंगे.

Getty Images

कुंभ- आत्मविश्वास, साहस और पराक्रम में वृद्धि होने से हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. लंबे समय से रुके काम भी पूरे हो सकते हैं.

करियर-व्यापार में महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं को भी शुभ समाचार मिल सकते हैं. पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी.

Meta/AI