6 Aug 2025
PC: AI Generated
जब-जब ब्रह्मांड में ग्रहों की स्थिति असामान्य होती है, उसका असर केवल आकाश तक सीमित नहीं रहता. धरती पर भी उसका असर देखा जाता है.
PC: AI Generated
ज्योतिष के अनुसार कुछ ग्रहों की विशेष युतियां समय-समय पर घटनाओं, चुनौतियों का कारण बनती हैं. 28 जुलाई 2025 के बाद एक ऐसा ही दुर्लभ संयोग बन गया है.
PC: AI Generated
इस दिन मंगल ने कन्या राशि में प्रवेश किया. जबकि राहु पहले से कुंभ राशि में स्थित है. ऐसे में दोनों ग्रहों के बीच षडाष्टक योग बन रहा है. इस समय शनि भी वक्री अवस्था में रहेंगे.
PC: AI Generated
जिससे इन ग्रहों का संयुक्त प्रभाव और गहरा हो सकता है. ज्योतिषविदों के अनुसार, यह संयोग कई मायनों में अशुभ माना जा रहा है. ऐसा ही योग अप्रैल 2025 में भी बना था.
PC: AI Generated
जब दो ग्रह एक-दूसरे से छठे या आठवें भाव में होते हैं, तब षडाष्टक योग बनता है. यह योग दोबारा बनने जा रहा है, जिससे कुल 4 राशियों पर बड़ा खतरा आ सकता है.
PC: AI Generated
अब एक बार फिर 28 जुलाई से 13 सितंबर 2025 तक यही योग बन रहा है. इस अवधि में सतर्कता और संयम की सलाह दी जा रही है. खासतौर से 4 राशियों को सावधानी बरतनी होगी.
PC: AI Generated
मिथुन राशि वाले विवादों से दूर रहें. बेवजह के विवाद बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. अचानक धन हानि या मानसिक तनाव हो सकता है.
PC: AI Generated
तुला वालों की आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है, खर्चों में वृद्धि होगी. धनधान्य में कमी आने से बैंक-बैलेंस लड़खड़ा सकता है. घर-परिवार में लोगों के बीच अनबन हो सकती है.
PC: Getty Images
धनु वालों के कार्यस्थल पर समस्याएं आ सकती हैं. बॉस या साथियों से बहस संभव है. कामकाज में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
PC: AI Generated
PC: AI Generated
मीन राशि वालों के रिश्तों में खटास आ सकती है. पार्टनर से अनबन हो सकती है. पेशेवर और निजी जीवन समस्याओं से जूझ सकता है. कामकाज में सतर्कता बरतें.