26 May 2025
aajtak.in
शनि जयंती 27 मई यानी कल मनाई जाएगी और कल तीसरे बड़े मंगल भी है.
पंचांग के अनुसार, शनि जयंती और बड़ा मंगल का संयोग बहुत ही शुभ माना जा रहा है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, शनि जयंती के दिन शनिदेव का जन्म हुआ था.
ऐसा भी माना जाता है कि जिस दिन शनिदेव की पूजा की जाती है, उस दिन हनुमान जी की पूजा करना भी लाभकारी माना जाता है.
तो चलिए जानते हैं कि तीसरे बड़े मंगल और शनि जयंती के शुभ अवसर पर कौन सी गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
बड़े मंगल के दिन नमक, मांस-मदिरा का सेवन करने की बिल्कुल मनाही होती है. इस दिन इन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए.
बड़े मंगल पर पैसों का उधार लेने से बचना चाहिए. माना जाता है कि मंगलवार के दिन किसी को उधार देने से आपके पैसे वापस आने की संभावना काफी कम होती है.
इस दिन किसी भी व्यक्ति के लिए मन में बुरे भाव, क्रोध नहीं लाना चाहिए और ना ही इस दिन किसी को अपशब्द बोलने चाहिए.
हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है. ऐसे में इस दिन पूजा करते समय महिलाओं को हनुमान जी को गलती से भी छूना नहीं चाहिए.