शनि जयंती से पहले होगा सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

23 May 2025

aajtak.in

हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या के दिन शनि जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष 27 मई को शनि जयंती मनाई जाएगी.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. इसलिए शनि जयंती पर शनि देव की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है. 

इस बार शनि जयंती से पहले 25 मई को सूर्य का चंद्र नक्षत्र में गोचर होगा, जो राशियों पर प्रभाव डालेगा. इस गोचर के कारण कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.

ज्योतिषों के मुताबिक, 25 मई को सुबह 9:40 बजे शनि देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और यह समय तीन राशियों के लिए भाग्य के द्वार खोलेगा. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां.

सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और सूर्य का चंद्र नक्षत्र में गोचर इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा. इस दौरान सिंह राशि के जातकों के लिए तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे, प्रमोशन हो सकता है, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पारिवारिक जीवन में सुधार देखने को मिलेगा. 

शनि जयंती के दिन अगर सिंह राशि के जातक शनि देव को काला तिल और तेल अर्पित करते हैं, तो इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी. 

तुला राशि के लिए सूर्य का चंद्र नक्षत्र में गोचर अत्यधिक सकारात्मक रहेगा. इस दौरान तुला राशि के जातकों को प्रमोशन मिलेगा, मान-सम्मान बढ़ेगा, नई नौकरी मिलेगी, आर्थिक स्थिति सुधरेगी, रिश्तों में प्यार बढ़ेगा और तनाव कम होगा. 

शनि जयंती के दिन अगर तुला राशि के जातक हनुमान जी की पूजा करें और शनि मंत्र का जाप करें तो इससे शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

मकर राशि के स्वामी शनि हैं और शनि जयंती का इन पर विशेष प्रभाव पड़ेगा. इस समय सूर्य का चंद्र नक्षत्र में गोचर मकर जातकों के लिए करियर में ऊंचाइयों की ओर ले जाएगा, नई जिम्मेदारी मिलेगी, आर्थिक बदलाव आएगा और भाई-बहन के रिश्ते मजबूत होंगे. 

शनि जयंती के दिन अगर मकर राशि के जातक शनि चालीसा का पाठ करें और गरीबों को काले कपड़े का दान करें तो इससे जीवन में खुशहाली आएगी.