25 May 2025
aajtak.in
27 मई 2025, मंगलवार को इस बार शनि जयंती का त्योहार मनाया जाएगा. शनि जयंती के दिन शनिदेव की उपासना की जाती है.
मान्यता के अनुसार, इस दिन शनिदेव का जन्म हुआ था. ज्योतिष में शनि को सभी ग्रहों का न्यायाधीश माना जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, शनि जयंती इस बार बड़ी ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र और सुकर्मा योग का संयोग बनने जा रहा है. इनके अलावा, द्विपुष्कर योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बनेगा.
तो चलिए पंडित अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक जानते हैं कि शनि जयंती पर बनने जा रहे ये सभी योग किन राशियों के लिए शुभ माने जा रहे हैं.
शनि जयंती से वृषभ वालों के जीवन में खुशियां आएंगी. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. पदोन्नति प्राप्त होगी. धन निवेश पर ध्यान देंगे तो लाभ भी होगा. साथ ही शनिदेव की कृपा से सभी समस्याएं समाप्त होंगी.
शनि जयंती से मिथुन वालों का भी अच्छा समय शुरू होगा. जिस भी कार्य में मेहनत करेंगे, सफलता प्राप्त होगी. बिजनेस में मुनाफा प्राप्त होगा. सभी कार्यों की योजनाओं में सफल होंगे.
शनिदेव की कृपा से मकर वालों को लाभ होगा. आर्थिक उन्नति प्राप्त होगी. जितनी मेहनत करेंगे, उतना ही लाभ होगा. धन के नए मार्ग प्रशस्त होंगे. जीवन में खुशियां आएंगी.
साथ ही, मकर वालों को किस्मत का साथ प्राप्त होगा. पैसा बचाने में भी सफलता प्राप्त होगी. रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.