शनि की ये राशि होती है सबसे शक्तिशाली, जीवन में खूब मिलती है तरक्की

26 May 2025

aajtak.in

27 मई को शनि जयंती का त्योहार मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है.

शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं इस कारण से जातकों के जीवन पर इनका शुभ-अशुभ प्रभाव ज्यादा दिनों तक रहता है.

वहीं ज्योतिषियों की मानें तो, शनि की कुछ शक्तिशाली भी हैं. तो चलिए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि शनि की सबसे शक्तिशाली राशि कौन सी हैं.

शनि की सबसे शक्तिशाली राशियां मकर और कुंभ हैं. मकर राशि के लिए शनि धन और संपन्नता देता है और कुंभ राशि के लिए शनि ज्ञान और अध्यात्म देता है.

मकर राशि पृथ्वी तत्व की राशि है और इस राशि के स्वामी शनि है. इस राशि पर शनि और बुध, दोनों का प्रभाव होता है.

मकर

मकर राशि वालों को बुध बुद्धिमान ज्यादा बना देता है. ये राशि करियर और रोजगार को सीधा प्रभावित करती है. साथ ही इस राशि की कमजोरी है अहंकार. 

शनि की दूसरा राशि कुंभ है. शनि को यह राशि बेहद प्रिय है. इनका जीवन शनि पर ही निर्भर करता है. 

कुंभ

शनि की कृपा से कुंभ राशि के लोगों में अध्यात्म, अंतर्ज्ञान और कला के गुण होते हैं. ये लोग समाज के एक बड़े वर्ग को सीधा प्रभावित करते हैं.