शनि जयंती पर घर ले आएं ये शुभ चीजें, शनि दोष हो जाएगा समाप्त

शनि जयंती इस बार 6 जून, बृहस्पतिवार यानी आज मनाई जा रही है. शनि जयंती ज्येष्ठ अमावस्या पर मनाई जाती है.

साथ ही इस दिन वट सावित्री व्रत भी है. माना जाता है कि इस दिन शनिदेव की विशेष पूजा करनी चाहिए. 

आइए जानते हैं कि शनि जयंती के दिन कौन सी चीजें घर लानी चाहिए, जिससे शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती का असर कम हो जाएगा. 

शमी का पौधा शनिदेव का विशेष पौधा माना जाता है. माना जाता है कि शनि जयंती के दिन शमी के पत्ते के प्रयोग से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.

शमी के पत्ते

शनि जयंती के दिन नीले फूल घर लाएं और उनको शनि देव पर जरूर अर्पित करें. इससे नौकरी से संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 

नीले फूल

शनि जयंती के दिन जटावाला नारियल घर ले आएं. इससे शनि देव बेहद प्रसन्न हो जाते हैं और उनका आशीर्वाद बना रहता है.

नारियल

शनि जयंती के दिन काला तिल लाएं. काला तिल शनि देव को अर्पित करें.

काला तिल

माना जाता है कि काली उड़द शनिदेव को बेहद प्रिय मानी जाती है. इसलिए, शनि जयंती के दिन काली उड़द जरूर लाएं और शनिदेव पर जरूर चढ़ाएं.

काली उड़द