11 June 2025
aajtak.in
शनि और गुरु की युति होेना बहुत अद्भुत संयोग माना जाता है. ज्योतिष में ये दोनों ग्रह ही बहुत ही प्रभावशाली है.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शनि लगभग ढाई वर्ष में और गुरु लगभग 12 महीने में अपना राशि परिवर्तन करता है. इस तरह इनको एक राशि में जाने में कई वर्ष लग जाते हैं.
वहीं, 15 जून को शाम 7 बजकर 57 मिनट पर शनि गुरु एक दूसरे के 90 डिग्री पर होंगे, जिससे केंद्र योग बनेगा. केंद्र योग बहुत ही शुभ माना जाता है.
चलिए जानते हैं कि शनि और गुरु की युति से किन राशियों का लाभ होने जा रहा है.
मेष वालों को इस युति से बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे. आप अपने कार्यस्थल पर अपने सहकर्मियों की मदद कर पाएंगे, जिससे भविष्य में आपको लाभ होगा. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. परिवार के साथ संबंधों में भी सुधार होगा.
कर्क वालों समाज में मान सम्मान मिलेगा. यह समय नौकरी में बदलाव करने का है. बिजनेस में लाभ की प्राप्त होगी जिससे पार्टनर के साथ भी अच्छे संबंध होंगे. सैलरी में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी.
मकर वालों के लिए ये युति बहुत ही खास मानी जा रही है. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. कार्यक्षेत्र में लोग आपकी सरहाना करेंगे.
मकर वालों को हर रिश्ते में मधुरता मिलेगी. आय में बढ़ोतरी पाएंगे.