20 dec 2024
aajtak.in
नया साल 2025 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस समय कई ग्रहों की चाल में भी बदलाव होगा. लेकिन, कर्मफल दाता, न्यायाधीश और दण्डाधिकारी शनि का राशि परिवर्तन कुछ खास माना जा रहा है.
हालांकि, वैदिक ज्योतिष में शनि को एक क्रूर ग्रह माना जाता है. लेकिन, साल 2025 में होने जा रहा शनि राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लोगों के लिए भाग्यशाली भी साबित हो सकता है.
दरअसल, शनि 29 मार्च 2025 को कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. और 3 जून 2027 तक वहीं विराजमान रहेंगे.
तो आइए जानते हैं कि साल 2025 में शनि के राशि परिवर्तन से कौन सी 3 राशियां मालामाल और पैसे वाली बनेंगी.
शनि के राशि परिवर्तन से मकर वालों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी. विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है. सेहत बहुत ही अच्छी रहेगी. नए दोस्त बनेंगे, जो भविष्य में आपका साथ देंगे.
मकर वालों के लिए आगे आने वाला समय बहुत ही खास माना जा रहा है. मेहनत से लक्ष्य की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल होगी.
इस समय शनि कुंभ राशि में विराजमान है. और शनि के गोचर से कुंभ वालों की साढ़ेसाती का अंतिम चरण शुरू हो जाएगा. बंपर लाभ का योग बन रहा है.
कुंभ वालों को रुका हुआ धन या आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. आपका इंक्रीमेंट या नौकरी में प्रमोशन या नया व्यवसाय खुल सकता है. साथ ही, आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे.
शनि का गोचर वृषभ वालों के लिए बहुत ही लाभकारी हो सकता है. अच्छी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. दांपत्य जीवन अच्छा बीतेगा. वरिष्ठ अधिकारियों का अच्छा साथ मिलेगा.
वृषभ वालों को लंबे समय से चली आ रहीं परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. खूब सफलता हासिल होगा.