शनि करेंगे इन 3 राशि वालों के कर्मों का हिसाब, कुंभ सहित इन्हें हो सकती है धन हानि

15 Apr 2025

Aajtak.in

29 मार्च को शनि के मीन राशि में गोचर करते ही साढ़ेसाती और ढैय्या का गणित बदल गया है. अब तीन राशियों पर साढ़ेसाती और 2 राशियों पर ढैय्या चल रही है.

शनि के मीन राशि में जाने से कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का तीसरा चरण, मीन राशि पर दूसरा चरण और मेष राशि पर पहला चारण आरंभ हो गया है.

वहीं, सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या प्रारंभ हो चुकी है. इन पांचों राशियों में बुरा कर्म करने वालों की शनि देव कड़ी परीक्षा लेंगे.

Getty Images

मेष- मेष राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण नौकरी, व्यापार और करियर बाधाएं लेकर आएगा. आय प्रभावित होगी. खर्चों में इजाफा होगा.

साढ़ेसाती का प्रभाव

कुंभ- कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का तीसरा चरण कुछ कष्टों को कम करेगा. लेकिन षडयंत्र, छवि बिगड़ने और कोर्ट-कचहरी के मामलों में सावधान रहना होगा.

मीन- मीन राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण धन हानि और रोजगार से जुड़ी समस्याओं को बढ़ाएगा. रोग-बीमारियों से भी सतर्क रहना होगा.

Getty Images

सिंह- सिंह राशि पर ढैय्या के प्रभाव से जरूरी कार्यों में अड़चनें आनी शुरू होंगी. कार्यस्थल पर बाधाएं और घर में क्लेश की संभावनाएं बढ़ेंगी.

ढैय्या का प्रभाव

धनु- करियर-कारोबार में संकट आ सकत है. नौकरी में लक्ष्य प्राप्त करने में मुश्किल होगी. संतान पक्ष से जुड़ी परेशानियां सताएंगी.

Meta/AI