शनि ने 3 राशियों में धारण किया ताम्बे का पाया, ढाई साल खूब मिलेगी तरक्की

5 Apr 2025

Aajtak.in

शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ से निकलकर मीन राशि में चले गए हैं. इस गोचर के बाद ही शनि ने तीन राशियों में ताम्र यानी ताम्बे का पाया धारण कर लिया है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि का ताम्र पाया बहुत शुभ होता है और यह 2025 में तीन राशियों को शुभ परिणाम दे सकता है.

Getty Images

मिथुन- आपके कार्य-कारोबार में गति आएगी. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति मिलेगी. नया काम शुरू करने वालों को खूब मुनाफा होगा.

व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है. निवेश के लिहाज से भी यह समय शुभ है. आपको लाभदायक सौदों के अवसर मिल सकते हैं.

Getty Images

कन्या- संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को जॉब के नए अवसर मिलेंगे.

शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा. अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. घर में शुभ-मांगलिका कार्य संपन्न होंगे.

Getty Images

मकर- आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. आप किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे. आपके निर्णय सही और सटीक होंगे.

आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपके काम की सराहना होगी. वहीं इस समय आप कोई प्रापर्टी और वाहन खरीद सकते हैं.

Getty Images