28 Mar 2025
Aajtak.in
29 मार्च को शनि मीन राशि में गोचर करने वाले हैं. इस गोचर के बाद शनि का पाया भी बदलेगा. शनि के चार पाए होते हैं सोना, चांदी, लोहा और ताम्र.
Getty Images
शनि जब मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो वृष, तुला और मीन राशि में स्वर्ण पाया शुरू हो जाएगा. शनि का स्वर्ण पाया मिश्रित फल देने वाला होता है.
वृषभ- शनि का स्वर्ण पाया आपके जीवन में संघर्ष बढ़ाएगा. लेकिन मेहनत से किए गए प्रत्येक कार्य में आपको सफलता मिलेगी.
भाई-बहनों के साथ वाद-विवाद हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन में संतुलन बिठाने के लिए आपको अपने पार्टनर की बातों को समझना होगा.
तुला- पेशेवर जीवन में बहुत संभलकर रहना होगा. सेहत को लेकर भी इस राशि के जातकों को सावधानी बरतनी होगी. रोग-बीमारियों की संभावना बढ़ेंगी.
हालांकि कारोबार में मेहनत का उचित फल मिलेगा. पूर्व में किए गए किसी निवेश से आपको बड़ा मुनाफा मिल सकता है.
मीन- स्वर्ण पाए के चलते नकारात्मक विचार आप पर हावी हो सकते हैं. इस दौरान आप जितना ज्यादा सक्रिय रहेंगे, उतने अच्छे परिणाम मिलेंगे.
स्वर्ण पाए के दौरान इस राशि के कुछ लोग आभूषण आदि खरीदने का मन बनाएंगे. आभूषणों में किया निवेश भविष्य में काम भी आएगा.