6 Apr 2025
Aajtak.in
शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में आ चुके हैं. 29 मार्च को हुए शनि गोचर के साथ ही शनि ने तीन राशियों में लोहे का पाया धारण कर लिया था.
Getty Images
ज्योतिष में शनि के लोहे का पाया शुभ नहीं माना जाता. लोहे के पाए के कारण तीन राशि के जातकों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
मेष- अगले ढाई वर्ष आपके धैर्य की कड़ी परीक्षा होगी. करियर से जुड़े मामलों में बहुत सावधान रहना होगा. कार्यक्षेत्र में बहुत मेहनत के बाद ही सफलता मिलेगी.
आपके हानि के भाव में शनि होंगे. इसलिए आर्थिक पक्ष को लेकर भी आपको सावधान रहना होगा. रुपए-पैसे के मामलों में नुकसान झेलना पड़ सकता है.
Getty Images
सिंह- निराशा, नाकामयाबी से मन बेचैन रह सकता है. बहुत संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी. सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सतर्क रहना होगा.
आपकी छोटी सी गलती भी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय अच्छा नहीं कहा जा सकता.
Getty Images
धनु- आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे, जिससे आपका काम बिगाड़ने की संभावना बढ़ेगी. आपके मान-सम्मान को बड़ी ठेस पहुंच सकती है.
इस दौरान आपको धन हानि भी हो सकती है. निवेश करने वाले हैं तो बिना सलाह के आगे न बढ़ें. खर्च बढ़ने से बैंक-बैलेंस बिगड़ सकता है.
Getty Images