31 Mar 2025
aajtak.in
ज्योतिष में शनिदेव को न्यायदेवता और कर्मफलदाता के रूप में जाना जाता है. माना जाता है कि शनिदेव कर्मों के हिसाब से व्यक्ति को फल प्रदान करते हैं.
29 मार्च को शनि सुबह 11 बजकर 1 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. अब शनि 3 जून 2027 तक मीन राशि में ही विराजमान रहें.
ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को कर्मफलदाता के रूप में पूजा जाता है. शनि एक राशि में लगभग ढाई वर्ष के लिए भ्रमण करते हैं.
तो चलिए जानते हैं कि शनि के मीन राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को लाभ हुआ है.
शनि के मीन राशि में गोचर करने से वृषभ वालों को लाभ प्राप्त होगा. बिजनेस में तरक्की प्राप्त होगी. कार्यक्षेत्र से अच्छा लाभ कमाएंगे. शनिदेव के आशीर्वाद से स्थिति अच्छी रहेगी. अगले ढाई साल आर्थिक उन्नति होगी.
शनि के गोचर से कर्क वालों के जीवन में खुशियां आएंगी. कारोबार अच्छा चलेगा. नई जिम्मेदारियों मिलेंगी जिससे फायदा होगा. दांपत्य जीवन भी अच्छा रहेगा. अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे.
शनि के गोचर से वृश्चिक वालों के फायदेमंद होगा. नौकरी में आय के साथ पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. सब लोग आपसे खुश रहेंगे. समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा.
शनि के गोचर से मकर वाले अगले ढाई साल खूब लाभ कमाएंगे. शनिदेव के आशीर्वाद से कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं.