शनि ने 3 राशियों में धारण किया चांदी का पाया, कुंभ सहित इनके अच्छे दिन हुए शुरू

31 Mar 2025

Aajtak.in

नए साल की शुरुआत जल्द ही होने वाली है और इस नए साल की शुरुआत के साथ ही शनि चांदी के पाए धारण करेंगे. 

Getty Images

शनि देव ने ढाई वर्ष बाद राशि परिवर्तन किया है. शनि कुंभ से निकलकर मीन राशि में आ चुके हैं और अब अगले ढाई वर्ष इसी राशि में रहेंगे.

शनि के मीन राशि में आते ही तीन राशियों में शनि चांदी का पाया धारण करेंगे. आइए जानते हैं कि इन राशियों पर कैसा असर रहेगा.

Getty Images

शनि के चांदी के पाए धारण करना कर्क वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी. वेतन में वृद्धि होगी और आय के नए स्रोत खुलेंगे.

कर्क

आपको कहीं से अचानक धन प्राप्ति हो सकती है. आपको किसी पुराने निवेश से धन की प्राप्ति हो सकती है. नया निवेश करने के लिए भी समय उत्तम है.

शनि का चांदी का पाया वृश्चिक राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. जीवन में भौतिक सुख सुविधाएं प्राप्त होंगी. सेहत का थोड़ा ख्याल रखना होगा.

वृश्चिक

वृश्चिक वाले परिवार के साथ अच्छा समय आपका बीतेगा. हर कोई काम की तारीफ करेगा. सभी विवाद समाप्त हो जाएंगे. हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है.

Getty Images

शनि के चांदी के पाए धारण करने से कुंभ वाले मालामाल होंगे. आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे.

कुंभ

जो लोग नौकरी खोज रहे हैं, उन्हें खुशखबरी मिल सकती है. व्यापार में मुनाफा दोगुना हो जाएगा. विदेश जाने के स्वर्णिम अवसर मिलेंगे. 

Meta/AI