23 July 2024
AajTak.In
आपने आज तक सिर्फ शनि गोचर या शनि के नक्षत्र परिवर्तन के बारे में ही सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने शनि के चंद्र ग्रहण के बारे में सुना है.
ज्योतिषविदों के अनुसार, बुधवार 24 जुलाई यानी कल शनि का चंद्र ग्रहण लगने वाला है. शनि का चंद्र ग्रहण एक बड़ी ही दुर्लभ घटना है.
ज्योतिषविदों की मानें तो शनि का चंद्र ग्रहण 24 जुलाई को रात 01.03 बजे से लेकर रात 02.25 बजे तक रहेगा. इस दौरान चंद्रमा शनि के सामने से होकर गुजरेगा.
हालांकि ज्योतिषाचार्य अरुणेश कुमार शर्मा ने इसे विष योग बताया है, जो हर महीने शनि-चंद्रमा के योग से बनता है. इसका प्रभाव काफी नकारात्मक होता है.
शनि-चंद्रमा की यह युति पांच राशियों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगी. आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं.
शनि के कुंभ राशि में होने से मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. जबकि कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है.
शनि का चंद्र ग्रहण साढ़ेसाती और ढैय्या के साए में चल रही राशियों को परेशान कर सकता है. यह ग्रहण इन पांच राशियों के लिए अशुभ बताया जा रहा है.
23-25 जुलाई तक शनि चंद्रमा के साथ रहेंगे, जिससे विष योग का निर्माण होगा. यह दुर्लभ संयोग कर्क, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि को नुकसान दे सकता है.
इन सभी राशियों को धन, व्यापार, करियर और स्वास्थ्य के मोर्चे पर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. चोट-चपेट, दुर्घटनाओं से सावधन रहें.