भारत में 18 साल बाद शनि का चंद्र ग्रहण, इन 5 राशियों की बढ़ सकती है मुश्किल

24 July 2024

AajTak.In

आज रात शनि का चंद्र ग्रहण लगने वाला है. खगोलविदों का कहना है कि भारत में शनि के चंद्र ग्रहण की यह घटना करीब 18 साल बाद होने वाली है.

शनि के चंद्र ग्रहण की घटना बहुत ही दुर्लभ है और सालों में एक बार होती है. शनि का यह चंद्र ग्रहण आज रात 01.03 बजे से लेकर 02.25 बजे के बीच होगा.

शनि के चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा शनि के ठीक सामने से होकर गुजरेगा. इस दौरान शनि कुछ घंटे के लिए चंद्रमा के पीछे छिप जाएगा.

AajTak.In

इसे 'लूनर ऑकल्टेशन ऑफ सैटर्न' नाम दिया गया है. जब चंद्रमा किसी सितारे, ग्रह या क्षुद्रग्रहों के सामने से होकर गुजरता है, तब ऐसी घटनाएं होती हैं.

AajTak.In

शनि का चंद्र ग्रहण बैंगलोर, मुंबई, कोलकाता और गुवाहाटी जैसे शहरों में दिखाई देने वाला है. इन जगहों पर रहने वाले लोग इस नजारे को देख सकेंगे.

कहां-कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण?

इसके अलावा शनि का चंद्र ग्रहण श्रीलंका, म्यांमार, चीन और जापान में नजर आएगा. इन सभी देशों में अलग-अलग स्थानों पर लोग ग्रहण का नजारा देख सकेंगे.

AajTak.In

शनि के चंद्र ग्रहण का सनातन परंपरा में विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिष गणना के अनुसार, यह शनि चंद्र ग्रहण 5 राशियों को नुकसान दे सकता है.

किन राशियों पर असर?

इस वक्त शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं, जिसके कारण मकरस कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती और कर्क व वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है.

इन सभी राशियों पर शनि के चंद्र ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए इनके जातकों को संभलकर रहने की सलाह दी गई है.