आज रात शनि-बुध बनाएंगे दुर्लभ योग, इन 3 राशियों को मिलने वाला है गुडलक

9 May 2025

aajtak.in

ज्योतिष विझान के मुताबिक, जब कुंडली में एक-दूसरे से दो ग्रह दूसरे और बारहवे भाव में हों या एक-दूसरे से 30 डिग्री पर संचरण कर रहे हों तो द्धिद्धादश योग बनता है.

वैदिक पंचांग के मुताबिक, 9 मई की रात को 10 बजकर 58 मिनट पर एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होकर बुध और शनि इस योग का निर्माण करेंगे.

बुध और शनि के इस द्धिद्धादश योग से सभी राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें ज्यादा लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं कि वे 3 राशिया कौन सी हैं. 

तुला राशि के जातकों को इस योग से शुभ फल मिलेगा. आपकी लंबे समय से चली आ रही दिक्कतों का अंत होगा. आपकी कार्यशैली में निखार आएगा.

प्रतियोगी परीक्षा या सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को सफलता मिलेगी और प्रॉपर्टी संबंधी समस्या भी दूर होगी.

मकर राशि के जातक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे, परिवार के साथ अच्छा समय गुजरेगा, परीक्षा में सफलता मिलेगी, पिता का साथ मिलेगा, यात्रा के योग हैं और संतान की प्रगति होगी. 

कुंभ राशि के जातक दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे, जीवन में खुशियां आएंगी, हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी, आत्मविश्वास बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. 

ज्योतिष विझान के अनुसार, अगर आप तुला, मकर और कुंभ राशि के जातक हैं तो द्धिद्धादश योग आपके लिए बंपर लाभ के अवसर लेकर आएगा.