15 Nov 2024
AajTak.In
इस हफ्ते ग्रहों का एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग बना है. यह योग न्याय देव शनि और बुद्धि के कारक बुध से जुड़ा है.
Getty Images
शनि और बुध एक-दूसरे से समकोणीय अवस्था में अपनी चाल चलेंगे. इससे समकोणीय योग और केंद्र दृष्टि योग का निर्माण हो रहा है.
Getty Images
ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि और बुध का यह योग तीन राशियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए इन्हें संभलकर रहना होगा.
Getty Images
मेष- नौकरीपेशा जातकों किसी चिंता में डूबे रहेंगे. आर्थिक स्थिति में गिरावट आने की संभावना है. स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं.
बच्चों की एकाग्रता प्रभावित होने से पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगेगा. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे छात्रों को भी सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.
Getty Images
तुला- व्यवहार चिड़चिड़ा आने से करियर-कारोबार में नुकसान हो सकता है. कोई पुराना रोग उभर सकता है. घर-परिवार में अनबन हो सकती है.
कुंभ- आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है. मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. नौकरीपेशाओं को विशेष सावधानी बरतनी होगी.
दांपत्य जीवन में कड़वाहट आने की संभावना है. शादीशुदा जातकों का पार्टनर से झगड़ा हो सकता है. बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखें.
Getty Images