13 July 2025
PC-AI Generated
जुलाई के इस महीने में शनि और बुध अपनी चाल में बदला करने वाले हैं. दरअसल, शनि और बुध वक्री यानी उल्टी चाल चलने वाले हैं.
PC-AI Generated
पंचांग के अनुसार, शनि 13 जुलाई यानी आज मीन राशि में उल्टी चाल चलेंगे और बुधदेव 18 जुलाई को कर्क राशि में वक्री होंगे.
PC- Pixabay
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनि को कर्मफलदाता कहा जाता है और बुध को बुद्ध और ज्ञान का कारक माना जाता है.
PC-AI Generated
माना जा रहा है कि बुध-शनि की वक्री यानी उल्टी चाल से कुछ राशियों के लिए बहुत ही अशुभ रहने वाली है, जिससे उनके जीवन में आर्थिक संकट भी आने वाला है.
PC- Getty Images
बुध और शनि की वक्री यानी उल्टी चाल से सिंह वालों को काफी सावधान रहने की जरूरत है. फैसलें सोच-समझकर लेने होंगे. परेशानियों में फंस सकते हैं. पैसों से जुड़ा कोई लेनदेन ना करें.
PC- Pixabay
बुध-शनि की उल्टी चाल तुला वालों के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है. सेहत संबंधी समस्याएं परेशानियां खड़ी कर सकती हैं. इस समय बिजनेस से जुड़े कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें वरना आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है.
PC- Pixabay
बुध और शनि की उल्टी नजर से वृश्चिक वालों के जीवन में समस्याएं आएंगी. अपने शब्दों पर भी संयम रखें. शादीशुदा जीवन में अनबन हो सकती है. किसी व्यापार की शुरुआत ना करें.
PC- Pixabay
बुध-शनि की वक्री दृष्टि से कुंभ वालों के खर्चो में बढ़ोतरी हो सकती है. घर का माहौल नकारात्मक हो सकता है. कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा उत्पन्न हो सकती है.