27 june 2025
Aajtak.in
जुलाई 2025 में शनि और बुध एकसाथ वक्री होने वाले हैं. 13 जुलाई को शनि की उल्टी चाल शुरू होगी. फिर 18 जुलाई से बुध वक्री होंगे.
ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि और बुध दोनों के एक साथ वक्री होने पर तीन राशि के जातकों की कमाई या आय के स्रोत प्रभावित हो सकते हैं.
Getty Images
सिंह- आर्थिक मोर्चे पर उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर धन का खर्च बढ़ सकता है.
नौकरी-व्यापार में हानि के योग बन सकते हैं. किसी को कर्ज या उधार में दिया हुआ रुपया डूब सकता है.
Getty Images
तुला- आपको निवेश में बड़ा नुकसान हो सकता है. पुराने निवेश पर नजर बनाए रखें और नया निवेश करने से पहले करीबियों की सलाह लें.
वृश्चिक- आय के स्रोत प्रभावित हो सकते हैं. धन का संचय करने में कठिनाई होगी. शनि-बुध के वक्री रहने तक आर्थिक मोर्चे पर ध्यान दें.
कुंभ- भौतिक सुखों पर अत्यधिक खर्च से बैंक-बैलेंस बिगड़ सकता है. शादी, विवाह, नए घर या वाहन पर समझदारी से पैसा खर्च करें.
आपको पैतृक संपत्ति संबंधी मामलों में झटका लग सकता है. हाथ से कोई बड़ी संपत्ति जाने का खतरा रहेगा.