जुलाई के महीने में ये 2 ग्रह चलेंगे वक्री चाल, इन राशियों को रहना होगा विशेष सावधान

25 June 2025

aajtak.in

6 दिन बाद साल 2025 का सातवां महीना जुलाई शुरू होने वाला है. ज्योतिषियों के अनुसार, जुलाई महीने में कई ग्रह वक्री चाल यानी उल्टी चाल चलने वाले हैं. 

जिसमें सबसे खास शनि और बुध की वक्री अवस्था मानी जा रही है. दरअसल, शनि 13 जुलाई को सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर मीन राशि में वक्री होंगे. वहीं, 18 जुलाई को बुध दोपहर 10 बजकर 13 मिनट पर वक्री होंगे.

जुलाई में शनि और बुध की विपरीत चाल के कारण सिंह राशि वालों को जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और व्यापार में हानि होने की संभावना है.

सिंह

सिंह वालों को मानसिक तनाव हो सकता है. आर्थिक उलझने हो सकती हैं.

तुला राशि वालों को निवेश में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए हर निर्णय सोच-समझकर लें. इसके अलावा, पारिवारिक संपत्ति संबंधी मामलों में भी हानि हो सकती है.

तुला

तुला वालों को सेहत का ध्यान रखना होगा. गैर जरूरी खर्चे भी बढ़ सकते हैं. मान-सम्मान की हानि हो सकती है. 

अहंकार से बचने की कोशिश करें. स्वास्थ्य पर अधिक खर्च हो सकता है और वैवाहिक जीवन में तनाव और परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं.

कुंभ

आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें क्योंकि आपकी महत्वाकांक्षाएं अधिक हो सकती हैं. किसी विवाद में न पड़ें और दुर्घटना से बचने के लिए सावधान रहें.

मीन