23 July 2025
PC: AI generated
न्याय देव शनि 13 जुलाई को मीन राशि में वक्री हुए थे. जबकि ग्रहों के राजकुमार बुध की कर्क राशि में 18 जुलाई से उल्टी चाल शुरू हुई थी.
PC: AI generated
ज्योतिषविदों की मानें तो शनि-बुध की उल्टी चाल 4 राशि के जातकों की मुसीबत बढ़ा सकती है. और ये मुश्किल घड़ी सावन अमावस्या के बाद अधिक प्रभावी रहेगी.
PC: AI generated
आइए जानते हैं कि शनि और बुध की उल्टी चाल किन 4 राशि के जातकों को संकट में डाल सकती है.
PC: AI generated
शनि और बुध ग्रह की उल्टी चाल होने के बाद सिंह राशि वालों को काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है. कोई भी फैसला लेने से पहले उस पर अच्छे से विचार करना होगा. धन के लेन-देन से बचें.
व्यपार से जुड़े कोई बड़े फैसले अभी न करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है. आपको सेहत संबंधी समस्याएं घेर सकती हैं. माता-पिता की सेहत का विशेष ख्याल रखें.
शनि और बुध ग्रह की उल्टी चाल से वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में काफी परेशानियां आ सकती हैं. वाणी पर संयम रखना होगा. शादीशुदा जीवन में भी परेशानियां आ सकती हैं.
कुंभ राशि के जातकों के खर्चों में इजाफा हो सकता है. धन का संचय करना मुश्किल होगा. घर-परिवार में नकारात्मकता आ सकती है. कोई फैसला जल्दबाजी में न लें.
वक्री शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए शनि देव की नियमित पूजा करें और शनिवार को सरसों के तेल का दान करें. बुध को प्रसन्न करने के लिए गणेश जी की पूजा करें.
PC: AI generated