22 June 2025
Aajtak.in
22 जून यानी आज ग्रहों के राजकुमार बुध कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में बुध 30 अगस्त तक रहने वाले हैं.
इस बीच 18 जुलाई को बुध वक्री होंगे और 11 अगस्त को मार्गी चाल शुरू होगी. यानी कर्क राशि में बुध करीब 70 दिन बैठने वाले हैं.
इस समय सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. ऐसे में बुध और शनि की चाल इन 2 राशियों की मुश्किल ज्यादा बढ़ा सकती है.
सिंह- करियर-व्यापार में बड़े उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. रोजगार के मामले में बहुत सोच-समझकर निर्णय लें. पार्टनर से अनबन हो सकती है.
इस दौरान किसी बड़े फायदे के लिए झूठ बोलना आपको भारी पड़ सकता है. अपने सीक्रेट लोगों से शेयर न करें.
धनु- करियर में अचानक आए परिवर्तन से मन दुखी रहेगा. रोग-बीमारी के शिकार हो सकते हैं. सेहत का ख्याल रखें.
कार्यस्थल पर वरिष्ठों के साथ विवाद हो सकता है. वाहन चलाते समय सतर्क रहें. चोट-दुर्घटना होने की संभावना है.
आपका काम बिगाड़ने के लिए विरोधी किसी भी हद तक जा सकते हैं. उनकी साजिशों से संभलकर काम करने की सलाह है.