15 July 2025
Pc: Ai Generated
ज्योतिष शास्त्र में शनि और चंद्रमा को विशेष स्थान प्राप्त है. जहां शनि लगभग ढाई साल में एक बार राशि बदलते हैं, वहीं चंद्रमा लगभग दो-तीन दिन में ही राशि बदल देते हैं.
Pc: Ai Generated
द्रिग पंचांग के अनुसार, इस समय शनि मीन राशि में वक्री चाल चल रहे हैं और चंद्र देव 15 जुलाई यानी आज रात को मीन राशि में संचरण करेंगे. चंद्रमा रात 11.57 बजे मीन राशि में जाएंगे.
Pc: Ai Generated
ऐसे में शनि और चंद्रमा की युति विष योग का निर्माण हो रहा है, जिससे कुछ राशियों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.
Pc: Pixabay
ऐसे में आइए शनि और चंद्र देव की इस युति से किन राशियों को हानि होने वाली है.
Pc: Pixabay
इन लोगों के लिए विष योग नुकसानदेह साबित हो सकता है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. कारोबार में हानि हो सकता है.
Pc: Pixabay
मीन राशि वालों के लिए यह योग अशुभ साबित हो सकता है. अचानक से धन हानि हो सकती है. फिजूलखर्चों से बचें. वाद-विवाद से दूर रहे.
Pc: Pixabay
शनि और चंद्र की युति मकर राशि वालों के जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकती है. सेहत का ध्यान रखें. करियर-कारोबार में सोच समझकर फैसले लें.
Pc: Pixabay
शनि देव मकर राशि के स्वामी भी हैं, इसलिए इस राशि के जातकों को ध्यान ज्यादा संभलकर रहना होगा. आपके जरूरी काम अटक सकते हैं. उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलेगा.
Pc: Ai Generated