शनि अमावस्या कल, शमी के पौधे से करें ये एक काम, साढ़ेसाती-ढैय्या से मिलेगी राहत

22 Aug 2025

Photo: Ai Generated

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है. जब यह तिथि शनिवार को पड़ती है, तो इसे शनि अमावस्या या शनिश्चरी अमावस्या कहा जाता है.

Photo: Ai Generated

यह दिन शनिदेव की उपासना और विशेष उपायों के लिए बेहद शुभ माना जाता है. 23 अगस्त 2025, यानी कल साल 2025 की आखिरी शनि अमावस्या है. 

Photo: Ai Generated

मान्यता है कि इस दिन किए गए विशेष उपायों से शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या के कष्ट कम होते हैं और जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है.

Photo: Ai Generated

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शमी का पौधा शनिदेव को अति प्रिय है. शमी के पौधे के पूजन से शनि देव प्रसन्न होते हैं और दुख-दरिद्रता दूर होती है.

Photo: Ai Generated

शास्त्रों के अनुसार, शनि अमावस्या पर शमी के पौधे से जुड़े कुछ खास उपायों को करना बेहद शुभ होता है.

Photo: Ai Generated

शनि अमावस्या की रात में शमी के पौधे के पास सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं. दीपक में काली उड़द की दाल और एक लौंग अवश्य डालें. मान्यता है कि इससे शनि दोष कम होता है और घर में सुख-शांति आती है.

शमी के पौधे के पास जलाएं दीपक 

Photo: Ai Generated

इस दिन शमी के 7 पत्ते लेकर शनिदेव की मूर्ति या तस्वीर के आगे चढ़ाएं. साथ ही “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. ऐसा करने से शनि प्रसन्न होकर सारे कष्ट दूर करते हैं.

शनिदेव होंगे प्रसन्न

Photo: Ai Generated

यदि करियर में बाधा आ रही है, तो इस दिन उत्तर-पूर्व दिशा में शमी का पौधा लगाएं. पौधे की जड़ में तांबे के लोटे से रोली मिला हुआ जल चढ़ाएं. 

रुकावटें होंगी दूर

Photo: Ai Generated

शनि अमावस्या की रात शमी के पौधे की मिट्टी में एक पीली सुपारी और एक चांदी का टुकड़ा दबा दें. मान्यता है कि इससे आय के स्रोत खुलते हैं और आर्थिक तंगी दूर होती है.

आर्थिक स्थिति होगी बेहतर

Photo: Getty Images