2025 की आखिरी शनि अमावस्या, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

18 Aug 2025

Photo: Ai Generated

23 अगस्त 2025 को साल की आखिरी शनि अमावस्या पड़ रही है. जब अमावस्या शनिवार को आती है तो उसे शनि अमावस्या कहा जाता है. 

Photo: AI Generated

हिंदू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से शनिदेव की पूजा करने पर शनि दोष से मुक्ति और उनकी कृपा प्राप्त होती है.

Photo: Ai Generated

लेकिन शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन कुछ खास गलतियों से बचना बेहद जरूरी है, वरना शनिदेव नाराज होकर अशुभ फल भी दे सकते हैं.

Credit: Credit name

शनि अमावस्या के दिन तेल और तिल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन इन्हें खरीदने से बचना चाहिए, वरना इसका विपरीत असर पड़ सकता है.

न खरीदें ये चीजें

Photo: Ai Generated

शास्त्रों के अनुसार इस दिन मांस, मछली, अंडा और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. तामसिक भोजन से शनिदेव रुष्ट हो सकते हैं और जीवन में कष्ट बढ़ सकते हैं.

तामसिक भोजन से रहें दूर

Photo: Pixabay

शास्त्रों के अनुसार, शनि अमावस्या के दिन नमक खरीदना अशुभ माना गया है. मान्यता है कि इससे आर्थिक संकट और धन की हानि हो सकती है.

नमक न खरीदें

Photo: Ai Generated

शास्त्रों में इस दिन बाल या नाखून काटना भी वर्जित माना गया है. मान्यता है कि इससे शनि दोष का प्रभाव और बढ़ जाता है.

न काटें नाखून और बाल

Photo: Pixabay

शनि अमावस्या के दिन किसी से झगड़ा करने या बड़ों का अपमान करने से बचना चाहिए. ऐसा करने पर शनिदेव नाराज होकर कष्ट दे सकते हैं.

न करें बड़ों का अपमान

Photo: Ai Generated