23 Aug 2025
Photo: ITG
आज साल की आखिरी शनि अमावस्या है. ज्योतिष में शनि को न्याय देव कहा जाता है, जो कर्मों के आधार पर जातक को फल देते हैं.
Photo: AI generated
ऐसे में लोगों के लिए ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि कुंडली में शनि कमजोर है या मजबूत. ज्योतिषविद कहते हैं कि इसे कुछ खास लक्षणों से समझा जा सकता है.
PC: AI generated
1. कहते हैं कि यदि इंसान की एड़िया हमेशा फटी रहें या उसे बार-बार पैर में चोट लगती रहे तो यह शनि कमजोर होने का लक्षण है.
Photo: Unsplash
2. अगर आपके जरूरी कार्यों बाधाएं आती हैं. बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं तो शनि कमजोर होने का संकेत है.
Photo: Pixabay
3. यदि इंसान धैर्य, अनुशासन और निर्णय लेने के मामले में कमजोर पड़ने लगे तो यह भी शनि के कमजोर होने का संकेत हो सकता है.
Photo: Pexels
4. यदि आप हमेशा अनावश्यक खर्च, आर्थिक तंगी, कर्ज के भार और संपत्ति का नुकसान से घिर रहते हैं तो समझ लीजिए आपका शनि बिगड़ा हुआ है.
PC: AI generated
5. अगर घर में अशांति, वाद-विवाद और छोटी-छोटी बातों पर क्लेश होता रहता है तो यह भी शनि की वक्र दृष्टि का संकेत हो सकता है
Photo: Pixabay
6. यदि आप या आपके घर का कोई सदस्य हमेशा बीमार रहता है और दवाओं पर पानी की तरह पैसा बहाने पर भी आराम नहीं पड़ रहा तो ये भी शनि कमजोर होने का संकेत है.
Photo: ITG