शनिदेव को न्यायदाता के नाम से जाना जाता है. शनि सभी व्यक्तियों को कर्मों से हिसाब से फल प्रदान करते हैं.
हिंदू ज्योतिष में शनि ग्रह को आयु, दुख, रोग और पीड़ा आदि का कारक माना जाता है. शनि का गोचर एक राशि में ढाई वर्ष तक रहता है.
शनि किसी भी व्यक्ति को राजा और रंक बना सकते हैं. इसमें कर्मों का बेहद महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है.
आइए जानते हैं कि शनि अमावस्या की रात कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
शनि अमावस्या की रात मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. दरअसल, इस दिन इन चीजों का सेवन करना बेहद अशुभ माना जाता है.
माना जाता है कि इस दिन जुआ और सट्टा जैसे खेल भी नहीं खेलने चाहिए. इससे शनिदेव नाराज हो जाते हैं.
शनि अमावस्या की रात उधार का लेनदेन करने से सावधान रहना चाहिए. न तो इस दिन किसी को उधार देना चाहिए और न किसी से उधार लेना चाहिए.
शनि अमावस्या के दिन सभी बड़े बुजूर्गों का आदर करना चाहिए. किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए.
शनि अमावस्या पर लोहे, तेल, काले वस्त्र और तिल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. साथ ही इनमें से कोई चीज खरीदना बेहद शुभ भी माना जाता है.