शमी का पौधा खोल सकता है भाग्य का दरवाजा, बस शनिवार को करें ये उपाय

26 Apr 2025

Aajtak.in

हिंदू धर्म में शमी का पौधा अत्यंत पवित्र और शुभ माना जाता है. खासकर शनिवार के दिन शनि देव की पूजा में इसका विशेष महत्व होता है.

मान्यताओं के अनुसार, शमी के पत्ते चढ़ाने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में चल रही बाधाएं दूर होने लगती हैं. यही नहीं, शमी का पौधा भगवान शिव और गणेश को भी अति प्रिय है, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता है.

इसलिए इसे घर के पास लगाना शुभ फलदायक माना जाता है. तो आइए जानते हैं शनिवार को शमी के पत्तों से जुड़े कुछ खास उपाय जो आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं.

यदि करियर में बार-बार रुकावटें आ रही हों या काम बनते-बनते बिगड़ रहा हो, तो शनिवार के दिन शमी का पौधा उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं. पौधे की जड़ में तांबे के लोटे से रोली मिला जल चढ़ाएं और साथ ही "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जप करें.

करियर की रुकावटें दूर करने के लिए

शनिवार को शमी के पौधे को अर्घ्य दें और उसके पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ध्यान रखें – शमी का पौधा घर के अंदर न लगाएं, इसे हमेशा घर के बाहर ही रखें.

आर्थिक तंगी से राहत पाने के लिए

धन लाभ के लिए जिस गमले में शमी का पौधा है, उसे सुबह साफ करें और उसकी मिट्टी में सुपारी और एक रुपये का सिक्का दबा दें. इससे अनावश्यक खर्चों में कमी आएगी और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

यदि आप शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से पीड़ित हैं, तो शनिवार के दिन शमी के पत्तों को शनि देव को अर्पित करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में शांति का संचार होता है.

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव को कम करने हेतु

शमी का पौधा न सिर्फ शनि, बल्कि शिव और गणेश जी को भी अत्यंत प्रिय है. पुराणों के अनुसार, रावण ने भगवान शिव की पूजा शमी के पत्तों से की थी. गणेश चतुर्थी पर गणपति को चढ़ाए जाने वाले 21 पत्तों में भी शमी का पत्ता शामिल होता है.

शिव और गणेश की कृपा पाने के लिए