अशुभ नहीं, सौभाग्य का संकेत है अर्थी का दिखना, जरूर करें ये एक काम

21 May 2025

aajtak.in

अक्सर हम जब बाहर किसी जरूरी काम से निकलते हैं तो रास्ते में अर्थी निकलती हुई दिख जाती हैं.

कई लोग अर्थी देखकर घबरा जाते हैं या नजरें फेर लेते हैं, लेकिन शकुन शास्त्र की मानें तो यह एक शुभ संकेत होता है. 

ऐसी स्थिति में व्यक्ति को हाथ जोड़कर आत्मा के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. इससे आपके ऊपर भी ईश्वर की कृपा बनी रहती है.

ऐसी भी मान्यता है कि अर्थी देखने के बाद इंसान के रुके हुए काम बनने लगते हैं और कार्यों में सफलता मिलती है.

शव यात्रा को मोक्ष की ओर जाने वाला मार्ग माना जाता है, इसलिए इसे देखने को अशुभ नहीं बल्कि सौभाग्यशाली संकेत माना गया है.

ऐसा भी माना जाता है कि शव यात्रा दिखने पर व्यक्ति को आत्मचिंतन का अवसर मिलता है, जो उसे धर्म और सत्य की ओर प्रेरित करता है.

धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो मृत व्यक्ति की अंतिम यात्रा के समय किए गए संस्कारों का प्रभाव आस-पास की ऊर्जा पर भी पड़ता है.

इसलिए, जब भी आपके सामने से अर्थी निकले तो नजरें फेरने की बजाए उस आत्मा के लिए प्रार्थना करें और श्रद्धापूर्वक अपने हाथ जोड़ें.