17 June 2025
हिंदू धर्म में शादी-विवाह को एक बेहद पवित्र संस्कार माना गया है, जिसे दो आत्माओं के मिलन के रूप में देखा जाता है.
क्या आपने कभी गौर किया है कि शादी के वक्त दुल्हन की चुनरी में एक गांठ बांधकर उसमें 5 चीजें रखी जाती हैं, जिनका हिंदू शास्त्रों में बहुत महत्व माना जाता है.
1- सिक्का: दुल्हन की चुनरी में सिक्का इसलिए बांधा जाता है जिससे पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में कभी भी पैसे की कमी ना रहे. जो भी आय हो वो पति-पत्नी दोनों की हो.
2- पुष्प: इसमें पुष्प इसलिए बांधा जाता है जिससे पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में प्रेम पुष्प की सुगंध की तरह महकता रहे. घर के सारे लोग उनकी वजह से खुश रहें.
3- हल्दी: चुनरी में हल्दी इसलिए बांधी जाती है जिससे पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में कभी बीमारी ना आए. पति-पत्नी दोनों का परिवार कभी किसी संकट से ना गुजरे.
4- दूर्वा: इसमें दूर्वा इसलिए बांधी जाती है जिससे पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में कभी भी लड़ाई-झगड़ा ना हो, एक-दूसरे के प्रति जीवनभर प्रेम बना रहे.
5- चावल: दुल्हन की चुनरी में चावल इसलिए बांधा जाता है क्योंकि अक्षत परिपूर्णिता की निशानी है.
मान्यता है कि इससे पति-पत्नी का वैवाहिक जीवन हमेशा परिपूर्ण रहता है. गांठ में चावल का जो शीत होता है वो कभी टूटा हुआ नहीं रखा जाता है.