15 June 2025
Credit: Credit Name
ज्योतिष शास्त्र में मंगल और शनि बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह माने जाते हैं. शनि को कर्मफलदाता कहा जाता है तो वहीं मंगल ग्रहों का सेनापति कहा जाता है.
दरअसल, 20 जून को शनि मंगल एक दूसरे के 150 डिग्री पर कोणीय योग का निर्माण करेंगे. कोणीय योग का निर्माण तब होता है जब दो ग्रह एक दूसरे के छठे और आठवें भाव में विराजमान हों.
क्योंकि मंगल-शनि दुश्मन ग्रह हैं इसलिए इनके आमने सामने से होने से षडाष्टक योग का भी निर्माण हो रहा है. वैदिक ज्योतिष में षडाष्टक योग बहुत ही खतरनाक माना जाता है.
चलिए जानते हैं कि 20 जून को मंगल-शनि की युति से बनने जा रहे षडाष्टक योग से किन राशियों को लाभ होगा.
कर्क राशि वालों के लिए ये मंगल शनि की युति खतरनाक साबित हो सकती है. सभी क्षेत्र में सफलता के साथ तरक्की भी प्राप्त होगी.
दांपत्य जीवन में कमी आ सकती है. संतान पक्ष से बुरी खबर मिल सकती है. निवेश करने से आर्थिक समस्या हो सकता है.
कार्यक्षेत्र में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. शत्रुओं से सावधान रहना होगा. खर्चों पर नियंत्रण रखें. कर्ज ज्यादा बढ़ सकता है.
इस दौरान आपका झगड़ा हो सकता है. सेहत का ध्यान रखना होगा. लेनदेन के मामलों में सावधान रहना होगा. निवेश से धन का नुकसान उठाना पड़ सकता है.