26 July 2025
Photo: Ai Generated
28 जुलाई, 2025 को सावन का तीसरा सोमवार पड़ रहा है. मान्यता है कि यह दिन मनोकामना को पूरी करने के लिए सबसे उत्तम है.
Photo: Ai Generated
शास्त्रों के अनुसार, सावन के तीसरे सोमवार पर भोलेनाथ की विधिपूर्वक पूजन करने से जातक के जीवन की समस्त परेशानियां दूर हो जाती हैं.
Photo: Ai Generated
यदि इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो जातक को सुख-समृद्धि के साथ भगवान शंकर का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
Photo: Getty Images
ऐसे में आइए जानते हैं, उन खास उपायों के बारे में जिन्हें सावन के तीसरे सोमवार पर करने से महादेव प्रसन्न हो सकते हैं.
Photo: Ai Generated
शास्त्रों के अनुसार, भगवान शंकर को बेलपत्र अतिप्रिय है. सावन के तीसरे सोमवार के दिन बेलपत्र पर चंदन लगाकर शिवलिंग पर अर्पित करें और महादेव से अपनी मनोकामना कहें. ऐसा करने से भोलेनाथ मनचाहा फल देते हैं.
Photo: Getty Images
घर परिवार की सुख-शांति के लिए इस खास दिन ऊँ नमः शिवाय मंत्र का 11 बार जाप करें. ऐसा करने से भोलोनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
Photo: Getty Images
तीसरे सावन सोमवार पर दान करना बेहद पुण्यदायी माना गया है. किसी जरूरतमंद ब्राह्मण को सफेद वस्त्र, फल या घी दान करें.
Photo: Ai Generated
इस दिन शिवलिंग पर गाय के दूध से अभिषेक करें. साथ ही “ॐ त्र्यंबकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम्” मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि ऐसा करने से रोग और दरिद्रता दूर होती है.
Photo: Ai Generated