सावन के पहले सोमवार पर चंद्र करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन 3 राशियों का बढ़ेगा बैंक बैलेंस

13 July 2025

Credit: Ai Generated

भगवान शिव के शुभ दिन यानी सावन की शुरुआत हो चुकी है और 14 जुलाई यानी कल सावन का पहला सोमवार है.

Credit: Ai Generated

सावन के पहले सोमवार पर कल चंद्र देवता भी खास संयोग का निर्माण करने जा रहे हैं. दरअसल, कल चंद्रदेव धनिष्ठा नक्षत्र से निकलकर शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.

Credit: Ai Generated

सावन के सोमवार श्रावण मास के सबसे खास दिनों में से एक माने जाते हैं. तो चलिए जानते हैं कि पहले सावन सोमवार पर कल चंद्र का नक्षत्र परिवर्तन किन राशियों के लिए लाभकारी माना जा रहा है.

Credit: Getty

सावन का पहले सोमवार मेष वालों के लिए बहुत ही लकी माना जा रहा है. छात्रों के लिए भी यह समय बहुत ही शुभ माना जा रहा है. जो लोग नई नौकरी ढूंढ़ रहे हैं, उनको जॉब मिल सकती है.

मेष

Credit: Ai Generated

मेष वाले भोलेनाथ और चंद्रमा की कृपा से तरक्की पाएंगे. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

Credit: Getty

सावन के पहले सोमवार से तुला वाले लाभ अर्जित करेंगे. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन का संयोग बन रहा है. ऑफिस का विवाद समाप्त हो जाएगा. बिजनेस वालों को किस्मत का साथ प्राप्त होगा.

तुला

Credit:Ai Generated 

तुला वालों का यह समय महादेव की कृपा से अच्छा बीतेगा. नई नई चीजें सीखने में रुचि भी बढ़ेगी. 

Credit:Ai Generated

सावन के पहला सोमवार कुंभ वालों के लिए लाभकारी साबित होगा. भगवान शिव की कृपा से कुंभ वालों के लिए सभी अटके हुए काम पूरे होंगे. जीवनसाथी के साथ यह वक्त अच्छा बीतेगा. 

कुंभ

Credit: Pixabay