3 Aug 2025
PC: AI Generated
भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना चल रहा है और 4 अगस्त यानी कल सावन का चौथा सोमवार भी है.
PC: AI Generated
शिवपुराण के अनुसार, सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है और इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने और विधिवत पूजा से सारे दुख दूर होते हैं .
PC: AI Generated
कुछ लोगों को आपने यह कहते सुना होगा कि महिलाओं को शिवलिंग स्पर्श नहीं करना चाहिए. इस बारे में पंडित शैलेंद्र पांडेय ने जानकारी दी है.
PC: AI Generated
पंडित शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, शिवलिंग भगवान शिव और शक्ति का निराकार स्वरूप हैं. इसलिए इनकी पूजा में स्त्री-पुरुष का कोई भेद नहीं हैं. ये केवल एक भ्रम है.
PC: AI Generated
ज्योतिषविद तो यहां तक कहते हैं कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद महिलाओं को शिवलिंग के तीन प्रमुख स्थान अवशय छूने चाहिए.
PC: AI Generated
शिवपुराण के अनुसार, शिवलिंग में जिस जगह से जल गिरता है, उसे जलाधरी कहते हैं. महिलाओं को वो स्थान अवश्य छूना चाहिए. यह स्थान बहुत शुभ माना जाता है.
PC: AI Generated
शिवलिंग के चारों ओर के स्थान में मां पार्वती का वास होता है. इसे मां पार्वती का हस्त कमल कहते हैं. महिलाओं को जल चढ़ाने के साथ-साथ मां पार्वती के हस्त कमल को जरूर छूना चाहिए.
PC: AI Generated
शिवपुराण के अनुसार महिलाओं को शिवलिंग पर जलाधारी के विपरित स्थान को भी अवश्य छूना चाहिए. ऐसा करने से आपका भाग्योदय हो सकता है.
PC: AI Generated
कहा जाता है कि शिवलिंग पर सिर्फ शिव नहीं उनका पूरा परिवार विराजित है. शिवलिंग के जलाधारी के दांए ओर गणेश, बाएं ओर कार्तिकेय विराजित हैं.
PC: AI Generated
जलाधारी के बीच में शिवजी की पुत्री अशोक सुंदरी औऱ जलाधारी के गोलाकर हिस्सा में मां पार्वती का हस्त कमल हैं .
PC: AI Generated