13 July 2025
Credit: Ai Generated
11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो चुकी है और 9 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन इस महीने का समापन होगा. वहीं, सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई यानी आज है.
Credit: Ai Generated
सावन को श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि इस पूरे महीने महादेव सृष्टि का संचार करते हैं.
Credit: Ai Generated
सावन में महादेव के साथ माता पार्वती की उपासना करना भी लाभकारी माना जाता है. ऐसा करना बड़ा ही शुभ संकेत होता है.
Credit: Ai Generated
ज्योतिषियों की मानें तो, सावन के पहले सोमवार की शाम घर में घी का दीपक जलाना बहुत ही शुभ और लाभकारी माना जाता है.
Credit: Ai Generated
सावन के पहले सोमवार की शाम महादेव की उपासना करें और पूजा घर में घी का दीपक जरूर प्रज्वलित करें. इस उपाय से घर की आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
Credit: Ai Generated
साथ ही सावन के पहले सोमवार की शाम श्रीहरि के सामने भी चौमुखी घी का दीपक जलाएं और विधिवत पूजा करके जीवन से सभी दुख दूर करने की प्रार्थना करें.
Credit: Pixabay
सावन के पहले सोमवार की शाम घर के मुख्य द्वार पर भी लाल बत्ती वाला दीया जलाएं. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में माता लक्ष्मी का वास होता है.
Credit: Ai Generated
इसके अलावा, सावन के पहले सोमवार के दिन रसोई घर में भी घी की दीपक प्रज्वलित करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
Credit: Ai Generated