सावन के आखिरी सोमवार पर आज बनेगा द्विद्वादश योग, इन राशियों की होगी चांदी ही चांदी

4 Aug 2025

Pc: Ai Generated

हिंदू धर्म का सबसे पावन महीना सावन मास अभी चल रहा है. शिव भक्तों के लिए श्रावण मास बेहद खास और पूजनीय होता है.

Pc: Ai Generated

इस साल सावन में कुल 4 सोमवार रहे हैं और आखिरी सोमवार 4 अगस्त यानी आज है. ज्योतिषी दृष्टिकोण से इस साल सावन का आखिरी सोमवार बेहद खास रहने वाला है.

Pc: Ai Generated

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 4 अगस्त यानी आज दुर्लभ योग का निर्माण हो रहा है, जो कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है.  

Pc: Pixabay

सावन के आखिरी सोमवार पर आज गुरु सूर्य के साथ द्विद्वादश का निर्माण करेंगे. दरअसल, आज रात 8:10 बजे सूर्य और गुरु एक दूसरे से 30 डिग्री पर रहेंगे, जिससे इस शक्तिशाली योग का निर्माण होगा.

Pc: Ai Generated

ऐसे में आइए जानते हैं कि यह योग किन राशियों के लिए लकी साबित होना वाला है.

Pc: Pixabay

वृष राशि वालों के लिए यह योग बेहद शुभ रहने वाला है. पुराने अटके कार्य पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है. कारोबार में लाभ मिलेगा. परिवार के साथ समय बिताएंगे.

वृषभ

Pc: Pixabay

कन्या राशि वालों को आय के नए स्रोत मिल सकते हैं. विदेश यात्रा संभव है. नौकरापेशा को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं. प्रेम संबंध मधुमय रहेगा.

कन्या

Pc: Pixabay

तुला राशि वालों के जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है. हर क्षेत्र में उन्नति हासिल हो सकती है. धन लाभ संभव है. निजी संबंध मजबूत हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. 

तुला

Pc: Pixabay