सावन के आखिरी सोमवार पर बनेगा गजलक्ष्मी राजयोग, इन राशियों पर बनेगी मां लक्ष्मी की कृपा

31 July 2025

PC: AI Generated

सावन का महीना भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे विशेष माना जाता है. इस दिन शिवभक्त भगवान शिव की कृपा पाने के लिए जलाभिषेक और रुद्राभिषेक जैसे पवित्र काम करते हैं.

PC: AI Generated

सावन का अंतिम सोमवार इस बार 4 अगस्त 2025 को पड़ रहा है और इस दिन कई शुभ योगों का निर्माण होने जा रहा है.

PC: AI Generated

पंचांग के मुताबिक, सावन के अंतिम सोमवार पर मिथुन राशि में शुक्र-गुरु की युति से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा और कर्क राशि में बुध-सूर्य की युति से बुधादित्य योग बनेगा. इसके अलावा, सूर्य-गुरु एक साथ द्विद्वादश योग बनाएंगे.

PC: AI Generated

ज्योतिष शास्त्र में गजलक्ष्मी राजयोग, बुधादित्य योग और द्विद्वादश योग बहुत ही शुभ माने जाते हैं, जिसके कारण जातक की कुंडली में सुख-समृद्धि और धन का आगमन होने लगता है.

PC: AI Generated

सावन के अंतिम सोमवार पर बनने जा रहा गजलक्ष्मी राजयोग वृषभ राशि वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. हर काम में उन्नति प्राप्त होगी. जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें. कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी.

वृषभ

PC: Pixabay

सावन के अंतिम सोमवार पर बनने जा रहे शुभ योग कन्या वालों के लिए फलदायी माने जा रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध मधुर बनेंगे. अच्छे धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. 

कन्या

सावन के अंतिम सोमवार पर बनने जा रहे शुभ योग कन्या वालों के लिए फलदायी माने जा रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध मधुर बनेंगे. अच्छे धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. 

तुला

PC: AI Generated

तुला वालों के पार्टनर से सभी मदभेद समाप्त होंगे. नौकरी में बदलाव की संभावना बन रही है. जीवन में आत्मविश्वास और सकारात्मकता में सुधार देखेंगे.

PC: AI Generated