सावन मास के हर सोमवार पर करें ये एक उपाय, महादेव जीवन के सभी संकट कर देंगे दूर

13 July 2025

PC- Ai generated

सावन के शुभ दिनों की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो चुकी है यह पूरा महीना महादेव और माता पार्वती की पूजा-उपासना के लिए विशेष माना जाता है.

PC- Ai generated

वहीं, सावन के सबसे शुभ दिन होते हैं सोमवार और खास होते हैं 16 सोमवार के व्रत. 16 सोमवार सावन के पहले सोमवार से शुरू होकर अगले 16 सभी सोमवार ये व्रत रखे जाते हैं. 

PC- Ai generated

लोगों का मानना है कि 16 सोमवार के व्रत सिर्फ महिलाएं अच्छा पति पाने के लिए रखती हैं. पंरतु ये व्रत हर कोई कर सकता है जिसको भगवान शिव से जुड़ना है. 

PC- Ai generated

तो चलिए जानते हैं कि सभी सावन के सभी 16 सोमवार का व्रत कैसे करना है और क्या इसके लिए उपाय किया जा सकता है.

PC- Ai generated

16 सोमवार का व्रत अशांत मन को शांत करने, हृदय को स्थिर करने और शिव के साथ गहरे संबंध का मार्ग खोलने की शक्ति रखता है.

PC- Pixabay

हर सोमवार के दिन शिव मंदिर जाएं, जल या दूध चढ़ाएं और फिर कपूर आरती- सुबह और शाम दोनों. उसके बाद पंचाक्षरी मंत्र- ऊं नमः शिवाय का जप करें. अगर आप मासिक धर्म से गुजर रही हैं, तो ये सभी काम मानस पूजा के रूप में किया जा सकता है.

सावन सोमवार की उपासना विधि

PC- Ai generated

सावन सोमवार के व्रत से एक दिन पहले सूर्यास्त से पहले हल्का और सात्विक भोजन करें. इसके अलावा, प्रदोष काल के बाद शिव भगवान के सामने दीया जलाएं और सादा भोजन करके अपना व्रत का पारण करें.

व्रत संबंधी नियम

PC- Ai generated

सावन के 16 और सभी सोमवार पर भगवान शिव के नाम का रुद्राभिषेक करें, हवन करें, शिवपुराण का पाठ करें, बेलपत्र चढ़ाएं.

उपाय