23 July 2025
PC: AI Generated
23 जुलाई यानी आज सावन की शिवरात्रि है और सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.
PC: AI Generated
वैसे तो, शिवरात्रि का पूरा दिन भगवान शिव के पूजन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. लेकिन, इस दिन की रात्रि पूजन का विशेष महत्व होता है.
PC: AI Generated
ज्योतिषियों की मानें तो शिवरात्रि के दिन रात्रि पूजन में की गई पूजा बहुत ही फलदायी मानी जाती है, जिससे महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
PC: AI Generated
तो चलिए जानते हैं कि सावन की शिवरात्रि पर रात की पूजा कैसे करें और किस विशेष मुहूर्त में करें.
PC: AI Generated
रात्रि में भगवान शिव की इन 4 प्रहर में पूजा करना विशेष है. प्रथम प्रहर- शाम 6:59 मिनट से रात 9:36 मिनट तक, दूसरा प्रहर रात 9:36 मिनट से रात 12:13 मिनट तक.
PC: AI Generated
तीसरा प्रहर रात 12:13 मिनट से रात 2:50 मिनट तक और चौथा प्रहर रात 2:50 मिनट से सुबह 5:27 मिनट तक रहेगा.
PC: AI Generated
शिवरात्रि की रात भगवान शिव की पूजा स्थान के लिए विशेष स्थान का चयन करें और स्थापित शिवलिंग पर जल की बूंदों का छिड़काव कर दें.
PC: AI Generated
उसके बाद शिवलिंग पर दही, दूध, शहद, घी, बेलपत्र, भांग और धतूरा से अभिषेक करें और अभिषेक करते वक्त शिवमंत्रों का जाप करें.
PC: AI Generated