सावन शिवरात्रि की प्रथम प्रहर का पूजन मुहूर्त थोड़ी देर में होगा शुरू, जानें सही टाइमिंग

23 July 2025

PC: AI Generated

आज सावन मास की शिवरात्रि है और आज का दिन भगवान शिव-माता पार्वती के भक्तों के लिए खास मायने रखता है.

PC: Gettuy Images

शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है, लेकिन इसमें भी रात्रिकाल में की जाने वाली पूजा बहुत खास होती है.

PC: AI Generated

ज्योतिषियों के अनुसार, शिवरात्रि की रात्रि में की गई पूजा अत्यधिक फलदायी होती है और इससे भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस समय की गई आराधना से भक्तों को महादेव का आशीर्वाद मिलता है.

PC: AI Generated

आइए जानते हैं कि सावन की शिवरात्रि पर आज रात्रि पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त कौन सा है.

PC: AI Generated

रात्रि में भगवान शिव की पूजा के लिए चार प्रहर निर्धारित हैं, जिनमें से प्रथम प्रहर शाम 6.59 बजे से रात 9.36 बजे तक रहेगा और दूसरा प्रहर रात 9.36 बजे से लेकर रात 12.13 बजे तक रहेगा.

शिवरात्रि की रात के पूजन मुहूर्त

PC: AI Generated

तीसरा प्रहर रात 12.13 बजे से 2.50 बजे तक और चौथा प्रहर रात्रि 2.50 बजे से लेकर सुबह 5.27 बजे तक रहेगा. इन चारों प्रहरों में भगवान शिव की उपासना होगी. इन प्रहरों में पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है.

PC: AI Generated

इसके अलावा, शिवरात्रि का पूजन निशीत काल में भी किया जा सकता है, जो कि 24 जुलाई की रात 12:25 मिनट से लेकर 1:08 मिनट तक रहेगा.

PC: AI Generated

शिवरात्रि की रात भगवान शिव की पूजा के लिए एक पवित्र स्थान चुनें. इसके बाद शिवलिंग का दही, दूध, शहद, घी, बेलपत्र, भांग और धतूरा से अभिषेक करें. अभिषेक के दौरान शिव मंत्रों का जाप करें, जिससे पूजा का महत्व और फलदायी हो जाएगा.

पूजन विधि

PC: AI Generated