22 July 2025
aajtak.in
23 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी. यह दिन भगवान शिव के भक्तों को अत्यंत प्रिय है.
PC: AI Generated
इस दिन भोलेनाथ के भक्त उपवास रखते हैं और शिवलिंग का जलाभिषेक कर बेलपत्र आदि अर्पित करते हैं.
PC: AI Generated
सावन शिवरात्रि के दिन बहुत से भक्त नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामना भी कहते हैं. कहते हैं कि नंदी के कान में कही गई मनोकामना जरूर पूरी होती है.
PC: AI Generated
पौराणिक मान्यता है कि नंदी केवल भगवान शिव के वाहन नहीं, बल्कि उनके परम भक्त और विश्वासपात्र संदेशवाहक भी हैं.
PC: Getty Images
ऐसा माना जाता है कि यदि कोई भक्त अपने मन की बात नंदी के कान में कहता है, तो नंदी एक संदेशवाहक की तरह उसे महादेव तक पहुंचाते हैं और वो जल्दी ही पूरी हो जाती है.
PC: Getty Images
सबसे पहले शिवलिंग की पूजा करें, जल अर्पित करें और 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें.
PC: AI Generated
फिर नंदी महाराज की प्रतिमा के पास जाकर धीरे से उनके दाहिने कान में अपनी मनोकामना कहें. ध्यान रहे कि दाहिने कान में बात कहते हुए नंदी के बाएं कान को अपने दूसरे हाथ से बंद रखें.
PC: AI Generated
इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर नंदी को प्रणाम करें और कुछ देर मौन बैठें फिर वहां से उठ जाएं.
PC: Getty Images