22 July 2025
Photo: AI Generated
सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हुआ था और इस महीने का सबसे खास दिन होता है सावन शिवरात्रि.
Photo: AI Generated
इस बार सावन शिवरात्रि का व्रत 23 जुलाई यानी कल रखा जाएगा. इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना बड़े श्रद्धा और भक्ति के साथ की जाती है.
Photo: AI Generated
खासकर, इस दिन शिवलिंग का अभिषेक करने की परंपरा है, जिसे शिवजी को खुश करने और उनसे आशीर्वाद पाने के लिए किया जाता है.
Photo: AI Generated
इसके अलावा, शास्त्रों में ऐसी भी चीजों का जिक्र किया गया है जो जल में मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है. तो चलिए जानते हैं कि उन शुभ चीजों के बारे में.
Photo: AI Generated
शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहते हैं कि शिवलिंग पर गंगाजल की दो बूंद डालने से भी सारी गलतियों और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.
Photo: AI Generated
दूध को शांति और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं कि शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से शरीर-मन को शुद्धि मिलती है और मानसिक शांति प्राप्त होती है.
Photo: AI Generated
शिवलिंग पर ताजा दही चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है. साथ ही, दही चढ़ाने से आर्थिक तंगी समाप्त होती है और धन लाभ का योग बनता है.
Photo: AI Generated
शिवलिंग पर जल में चंदन मिलाकर चढ़ाना बहुत ही लाभकारी माना जाता है. दरअसल, चंदन को ठंडक और सुगंध का स्रोत माना जाता है. अगर आप नियमित रूप से शिवलिंग पर चंदन चढ़ा रहें हैं तो समझिए जीवन में खुशहाली आने वाली हैं.
Photo: AI Generated
23 जुलाई यानी जलाभिषेक का पहला मुहूर्त सुबह 4:15 मिनट से लेकर सुबह 4:56 मिनट तक रहेगा और दूसरा मुहूर्त सुबह 8:32 मिनट से लेकर सुबह 10:02 मिनट तक रहेगा.
Photo: AI Generated