17 July 2025
PC: AI Generated
हर साल सावन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को सावन की शिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन महादेव के भक्त व्रत रखते हैं और भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं.
PC: AI Generated
इस साल सावन की शिवरात्रि को लेकर लोगों में बहुत कन्फ्यूजन है. कोई 23 जुलाई तो कोई 24 जुलाई को महाशिवरात्रि बता रहा है.
PC: AI Generated
आइए आज आपको सावन की शिवरात्रि की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि बताते हैं.
PC: AI Generated
पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 जुलाई को सुबह 04.38 बजे से लेकर 24 जुलाई को देर रात 02.29 बजे तक रहेगी.
PC: AI Generated
उदया तिथि के चलते महाशिवरात्रि का व्रत 23 जुलाई दिन बुधवार को रखा जाएगा. जबकि व्रत का पारण 24 जुलाई की सुबह होगा.
PC: AI Generated
सावन शिवरात्रि पर सुबह 8 बजकर 31 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 01 मिनट तक अमृत काल रहने वाला है.
PC: AI Generated
भगवान शिव की पूजा-उपासना, शिवलिंग का जलाभिषेक या जढ़ाने के लिए यह मुहूर्त सबसे अच्छा रहने वाला है.
PC: AI Generated
सावन शिवरात्रि पर सुबह स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लें. मंदिर में जाकर शिवलिंग का गंगाजल या पंचामृत से अभिषेक करें.
PC: AI Generated
शिवलिंग पर भगवान शिव की प्रिय चीजें जैसे कि बेलपत्र, भांग-धतूरा, भस्म और रूद्राक्ष अर्पित करें. फिर महादेव के मंत्र 'ओम नम: शिवाय' का जाप करें.
PC: AI Generated