23 या 24 जुलाई कब है सावन की शिवरात्रि? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

17 July 2025

PC: AI Generated

हर साल सावन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को सावन की शिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन महादेव के भक्त व्रत रखते हैं और भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं.

PC: AI Generated

इस साल सावन की शिवरात्रि को लेकर लोगों में बहुत कन्फ्यूजन है. कोई 23 जुलाई तो कोई 24 जुलाई को महाशिवरात्रि बता रहा है.

PC: AI Generated

आइए आज आपको सावन की शिवरात्रि की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि बताते हैं.

PC: AI Generated

पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 जुलाई को सुबह 04.38 बजे से लेकर 24 जुलाई को देर रात 02.29 बजे तक रहेगी.

कब है सावन शिवरात्रि?

PC: AI Generated

उदया तिथि के चलते महाशिवरात्रि का व्रत 23 जुलाई दिन बुधवार को रखा जाएगा. जबकि व्रत का पारण 24 जुलाई की सुबह होगा.

PC: AI Generated

सावन शिवरात्रि पर सुबह 8 बजकर 31 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 01 मिनट तक अमृत काल रहने वाला है.

पूजा का शुभ मुहूर्त

PC: AI Generated

भगवान शिव की पूजा-उपासना, शिवलिंग का जलाभिषेक या जढ़ाने के लिए यह मुहूर्त सबसे अच्छा रहने वाला है.

PC: AI Generated

सावन शिवरात्रि पर सुबह स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लें. मंदिर में जाकर शिवलिंग का गंगाजल या पंचामृत से अभिषेक करें.

कैसे करें व्रत-पूजा

PC: AI Generated

शिवलिंग पर भगवान शिव की प्रिय चीजें जैसे कि बेलपत्र, भांग-धतूरा, भस्म और रूद्राक्ष अर्पित करें. फिर महादेव के मंत्र 'ओम नम: शिवाय' का जाप करें.

PC: AI Generated