shani 17

सावन शिवरात्रि पर शनि बनाएंगे ये अद्भुत संयोग, कुंभ समेत ये 3 राशियां पाएंगी लाभ

AT SVG latest 1

1 aug 2024

Credit: Aajtak.in

shiv 2 1200

सावन की शुरुआत हो चुकी है और सावन का सबसे शुभ दिन शिवरात्रि का होता है क्योंकि इस दिन शिवजी पर कांवड़िए शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं.

WhatsApp Image 2024 07 27 at 124956 PM

सावन की शिवरात्रि 2 अगस्त यानी कल है. इस बार सावन शिवरात्रि बहुत ही खास मानी जा रही क्योंकि इस दिन शनि एक दुर्लभ संयोग का निर्माण करने जा रहे हैं. 

kumbh 1

दरअसल, शनि शिवरात्रि के दिन कुंभ राशि में विराजमान रहकर शश राजयोग का निर्माण करेंगे. 

saturn 54999 1280 2

साथ ही सूर्य की नजर भी शनि पर रहेगी. तो आइए जानते हैं कि सावन शिवरात्रि पर शनि कुंभ राशि में विराजमान रहकर किन राशियों को लाभ कराएंगे.

mesh 1

शनि की कृपा से सावन शिवरात्रि के दिन मेष वालों को आर्थिक लाभ होगा. साथ ही व्यापार ओर ज्यादा फलेगा. सुख समृद्धि प्राप्त होगी. सैलरी में बढ़ोतरी होगी.

मेष

scorpio sixteen nine

शनि की कृपा से वृश्चिक वालों को नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे. हर इच्छा पूरी होगी. दांपत्य जीवन भी अच्छा रहेगा. शनिदेव की कृपा से कोई खुशखबरी आएगी. 

वृश्चिक

sagittarius 7100667 640

शनि की कृपा से सावन शिवरात्रि पर धनु वालों को सुख सुविधाएं प्राप्त होंगी. ये समय निवेश के लिए अच्छा माना जा रहा है जिससे लाभ होगा. सहयोगियों का साथ प्राप्त होगा. 

धनु

shani kumbh 12

शनि की कृपा से कुंभ वालों के बैंक बैलेंस में उन्नति होगी. पैसों की सभी समस्याएं दूर होंगी, जिससे आर्थिक लाभ. शनि की कृपा से कुंभ वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा.

कुंभ