सावन के दूसरे सोमवार पर करें ये एक काम, खुल जाएगी किस्मत

20 July 2025

Pc: Ai Generated

श्रावण मास भगवान शिव की पूजा करने के लिए सबसे उत्तम समय माना जाता है. इस महीने के सोमवार विशेष रूप से फलदायी माने जाते हैं.

Pc: Ai Generated

सावन सोमवार के दिन जो भक्त श्रद्धा से व्रत रखकर भोलेनाथ की पूजा करता है, उस पर सदैव महादेव की असीम कृपा बरसती है.

Pc: Ai Generated

इस बार सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को पड़ रहा है और संयोगी बात यह है कि इसी दिन कामिका एकादशी भी है. ऐसे दुर्लभ स्थिति भगवान शिव और श्री हरि दोनों की कृपा प्राप्त करने के लिए बेहद खास है. 

Pc: Ai Generated

शास्त्रों के अनुसार, इस खास दिन कुछ उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. 

Pc: Ai Generated

मान्यता है कि भोलेनाथ को बेलपत्र बेहद प्रिय हैं. सोमवार के दिन बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और जीवन की परेशानियों को दूर करते हैं.

बेलपत्र करें अर्पित

Pc: Getty Images

इस दिन माता पार्वती को 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करना बेहद शुभ होता है. इससे दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहता है और पारिवारिक सुख-शांति प्राप्त होती है.

माता पार्वती को अर्पित करें 16 श्रृंगार

Pc: Getty Images

शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से अभिषेक करना अत्यंत शुभ माना गया है. इससे मानसिक तनाव कम होता है और आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.

पंचामृत से करें अभिषेक

Pc: Pixabay

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार पर शाम के समय मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.

यहां जलाएं दीपक 

Pc: Ai  Generated