श्रावण पूर्णिमा पर स्नान-दान के लिए मिलेगा इतना समय, नोट कर लें ये मुहूर्त

8 Aug 2025

Photo: AI Generated

श्रावण पूर्णिमा इस बार 9 अगस्त यानी कल मनाई जाएगी. श्रावण पूर्णिमा को श्रावणी पूर्णिमा, कजरी पूर्णिमा और सावन की पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.

Photo: AI Generated

श्रावण पूर्णिमा के दिन हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है और इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व भी बताया गया है

Photo: AI Generated

लेकिन, इस बार श्रावण मास की पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और सौभाग्य मुहूर्त का संयोग बन रहा है.

Photo: Pixabay

साल की हर पूर्णिमा पर स्नान और दान करना बहुत ही महत्वपूर्ण कहलाता है और इस दिन स्नान करना ब्रह्म मुहूर्त में करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

Photo: AI Generated

इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 22 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 04 मिनट तक रहेगा, जो कि बहुत ही शुभ समय है.

Photo: Getty Image

इसके अलावा, दूसरा मुहूर्त पूजन के लिए सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक रहेगा और तीसरा मुहूर्त सुबह 4 बजकर 43 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 47 मिनट तक रहेगा.

Photo: Getty Image

श्रावण पूर्णिमा के दिन श्रीहरि, भगवान शिव, मां लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा-उपासना करना बहुत ही लाभकारी माना जाता है. कुछ लोग इस दिन सत्यानारायण जी की भी पूजा करते हैं.

श्रावण पूर्णिमा पूजन विधि

Photo: AI Generated

सावन पूर्णिमा के दिन प्रातःकाल उठकर स्नान करें और फिर भगवान शिव की पूजा करें, उन्हें बेलपत्र, फल और फूल अर्पित करें.

Photo: AI Generated

सावन पूर्णिमा की रात चंद्रमा के उदय होने पर उन्हें अर्घ्य दें और पूजा करें. इस दौरान 'ऊं सोमाय नमः' मंत्र का जाप करें, जिससे चंद्रदेव की कृपा प्राप्त हो और जीवन में सुख-शांति बनी रहे.

Photo: AI Generated